देहरादून : -नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्सएंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से निम्नवर्गीय सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मानोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 19 जून दिन रविवार को देहरादून मे अपनी सहियोगी संस्थाओं के साथ करने जा रहे हैं । जिसके लिए सभी सहियोगी संस्थाओं के साथ एक साझा बैठक रायपुर रोड़ स्थित बुक बैंक मे सम्पन्न हुयी । एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया यह अनोखी प्रतियोगिता सुबह 08 बजे से शुरू होगी । जिसमे सरकारी स्कूल के या स्लम के वो होनहार बच्चे अपना भाग्य आजमा सकते हैं जिनमे कुछ हुनर व काबिलियत है । कक्षा 05 साल से लेकर 10 साल व 11 से लेकर 18 साल के जूनियर व सीनियर बच्चे भाग ले सकते हैं । अपने आधार कार्ड स्कूल का आईकार्ड व 02 फोटो के साथ सम्पर्क करके निःशुल्क फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं । यह अनोखी प्रतियोगिता एकदम निःशुल्क है । प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा । प्रथम, द्वितीय व तृतीय उपहार के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे इसके अलावा 10 सरप्राइज पुरस्कार भी रखे गए हैं जो कि उन बच्चों को दिए जाएंगे जो कुछ विषय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले मैथी संस्था के संस्थापक व पद्मश्री प्राप्त महान समाज सेवी श्री कल्याण सिंह रावत के करकमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।*
बैठक मे सहियोग करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों मे दून सिख वेलफेयर समिति से सरदार जी०एस०जस्सल, अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल,आर०पी०फाउंडेशन से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक के०एम०अग्रवाल,निर्भया वेलफेयर एसोसिएशन से विश्वम्भर नाथ बजाज,वासध्यय एस०बी०फाउंडेशन से दीपा बछेती, परिंदा डांस अकेडमी से गुरु श्रद्धा बछेती एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान व सचिव दीप चन्द वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।
19 जून को स्लम एरिया व सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करेगी N.A.P.S.R……
