मुजफ्फरनगर …नगर कोतवाल की शानदार पुलिसिंग …हाथ जोड़कर सरेंडर करने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर

योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे का ही परिणाम है कि अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं
हिस्ट्रीशीटर ने शहर कोतवाल के समक्ष गुनाहों की माफी मांगते हुए आगे से कोई अपराध न करने की कसम खाई।
मुजफ्फरनगर। योगी सरकार में अपराधियों पर लगातार कस रहे शिकंजे का ही परिणाम है कि अपराधी अब अपराध से तौबा करने लगे हैं। सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा नगर कोतवाली परिसर में देखने को मिला। यहां एक हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़े हुए पहुंचा और गुनाहों की माफी मांगते हुए आगे से कोई अपराध न करने की कसम खाई। उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हिस्ट्रीशीटर बसरुद्दीन उर्फ छोटा निवासी खालापार ने थानाध्यक्ष आनंद देव मिश्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए पहुंचा। बताया कि वह नगर कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आगे से कोई गुनाह न करने की कसम खाई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर कई मामले दर्ज है इस समय कोतवाली में एसएसआई राकेश शर्मा खालापार चोकी प्रभारी अक्षय शर्मा कोतवाली स्पेशल टीम के जवान विपिन राणा मौजूद थे।

Share
Now