मुजफ्फरनगर। जिले के माध्यमिक स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक ने कक्षा 11 की छात्रा से शादी रचा ली। दोनों परिवारों की सहमति से हुई शादी में सामाजिक विरोध हुआ तो छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने एसएसपी को पत्र लिखकर नाबालिग छात्रा से शादी करने का आरोप लगाया।
प्रधानाचार्य की तरफ से अधिकारियों को लिखा गया पत्र
प्रधानाचार्य की ओर से एसएसपी और अन्य अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया कि अनुसूचित जाति के अंग्रेजी विषय के शिक्षक ने 17 मार्च को स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा से विवाह रचा लिया है। छात्रा नाबालिग है। यह घटना सामाजिक ढांचे पर प्रहार है और इससे पूरा शिक्षक समाज हतप्रभ और शर्मसार है।
सामाजिक डर से टीचर ने स्कूल जाना किया बंद
इस तरह के मामले में स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मनोदशा को विकृत कर सकते हैं। मामले की जांच कराने की बात कही गई है। शादी के वक्त छात्रा की उम्र 16 साल 10 माह बताई गई। शादी के बाद से छात्रा की पढ़ाई छूट गई है। यही नहीं आरोपी शिक्षक ने भी स्कूल जाना छोड़ दिया। सामाजिक विरोध के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया। शिक्षक किसी दूसरे स्कूल में तबादला की फिराक में है।
पहले भी शादी कर चुका है शिक्षक
आरोप लगाया गया है कि शिक्षक की यह दूसरी शादी है। इससे पहले भी एक युवती से शादी की थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही रिश्ता टूट गया। शिक्षक मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है। इस मामले में शादी के बाद से स्कूल की ओर से शिक्षा विभाग और पुलिस को जानकारी दी गई थी। लेकिन मामले की जांच आगे नहीं बढ़ सकी।