देश दुनियाँ के सबसे बड़े धार्मिक मेले यानि महाकुंभ को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर चर्चा का विषय बन ही रही है, महाकुंभ और मुस्लिम लोगो को लेकर काफी रार मची चाहे वो मुस्लिमो का महाकुंभ में आना बेन हो या वक्फ बोर्ड की जमीन पर होता महाकुंभ ही ऐसी कई खबरों से महाकुम्भ को लेकर रार मची रही. पर ये सिर्फ सुर्खियों तक ही सिमित रही क्युकी महाकुम्भ में गंगा जमुनी तहजीब का जो नजारा देखने को मिला वो वाकई कबीले तारीफ है, देश विदेश से लोगो ने आकर हिन्दू मुस्लिम सभी ने इस महासंगम में डुबकी लगाई।
पैरामिलिट्री के मुस्लिम जवान ने तो दिल जीत लिया
हमारे देश की शान हमारे मुस्लिम जवान ने जो बात कहि उससे तो ये साफ होगया की अभी भी हमारे देश में भाईचारा कायम है,आज भी लोग अपने जाती धर्म से ऊपर देश को रखते है। जवान का केहना है देश उनका है ,महाकुम्भ भी उनका ही है। वो यहां सुरक्षा में जान की बाजी तक लगाने को तैयार है।