उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
कौशाम्बी/ जिले में किन्नर जन कल्याण ट्रस्ट की मुखिया ने पड़ोस जनपद प्रयागराज के किन्नरों के जिले के लोगो से दुर्व्यवहार करने एवं जबरन वसूली किए जाने की एसपी राजेश कुमार से मिलकर शिकायत की है।
किन्नर जन कल्याण ट्रस्ट की मुखिया महन्त मुस्कान चौहान ने एसपी राजेश कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह जनपद कौशाम्बी के किन्नर संस्था किन्नर जन कल्याण ट्रस्ट जनपद कौशाम्बी की प्रमुख/अध्यक्षा हैं, जिन्हें अपने गुरू से जरिये रजिस्टर्ड वसीयत सम्पूर्ण कौशाम्बी जनपद के उत्सवों/कार्यक्रमों में दान माँगे जानें का वरदहस्त प्राप्त है तथा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पिछले कई वर्षों से वह अपने शिष्याओं के जन कल्याण हेतु अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती चली आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ माह से जनपद कौशाम्बी क्षेत्र में पड़ोसी जनपद प्रयागराज के किन्नर प्रमुख रूप से छोटी बेगम उर्फ स्वामी कल्याणी नन्दगिरी अपने अन्य सहयोगी किन्नर मनीषा, किन्नर जगदम्बा, किन्नर राहुल मुरादाबादी, जो पुरुष हैं तथा महिलाओं के भेष बनाकर अवैध रूप से कौशाम्बी जनपद में उनके क्षेत्र में अवैध वसूली करते हैं तथा उक्त छोटी बेगम उर्फ स्वामी कल्याणी नन्दगिरी जिनके सनिद्ध में अन्य कई फर्जी किन्नर लोगों को अपने साथ रखते हैं जो अधिकांशतः मुस्लिम वर्ग के कट्टर पंथी विचारधारा के व्यक्ति हैं तथा उनमें से ऐसे कई दिखावटी किन्नर हैं जो लिंग परिवर्तन करा चुके हैं तथा देह व्यापार के बल पर भी अवैध वसूली करते हैं।
उन्होंने बताया कि छोटी चौरसिया किन्नर जिसनें अब तक कई मुस्लिम पुरूषों के साथ निकाह किया है तथा अपने उन कट्टर पंथी विचारधारा के लड़कों को अपने साथ हिन्दू बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करते हैं तथा मुस्लिम धर्म का प्रचार-प्रसार भी करते हैं, इससे आम जन मानस भयभीत व परेशान है ,क्योंकि यदि इनके खिलाफ कोई शिकवा शिकायत करता है तो उनके दरवाजे पर जाकर वस्त्र विहीन होकर उत्पात मचाते हैं, जिससे किन्नर समाज की छवि अत्यन्त धूमिल हो चुकी है।
जबकि छोटी चौरसिया किन्नर का क्षेत्र प्रयागराज है तथा छोटी चौरसिया किन्नर द्वारा समझौता विलेख पर स्वयं हस्ताक्षर कर रखा है उसके बावजूद भी छोटी चौरसिया किन्नर कौशाम्बी जनपद के चायल तहसील क्षेत्र में शादी/उत्सव / बधाई के शुभ अवसरो पर पहुँचकर लगभग न्यूनतम 11000/- रूपये की मॉग करते है और यदि पूरी न हुई तो गाली-गलौज कर मारपीट करते हुए वस्त्र विहीन होकर दरवाजे पर नंगानाच करते हैं।
छोटी चौरसिया किन्नर उनपर एवं उनके अन्य शिष्याओं के ऊपर अपने मुस्लिम लड़को के साथ कई बार जान से मार डालनें के उद्देश्य से जानलेवा हमला भी कर चुके हैं, जिससे वह एवं उनके अन्य किन्नर शिष्य काफी भयभीत हैं, उन्होंने आशंका जताई कि उक्त लोग उनके और उनके अन्य शिष्यों के ऊपर कभी भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं।
मुस्कान किन्नर ने एसपी से उनके क्षेत्र जनपद कौशाम्बी तहसील चायल में अवैध वसूली कर रहे छोटी चौरसिया किन्नर गैंग / टोली के विरूद्ध जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जानें की मांग की है।एसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
