कातिल बेटी: इकलौती बेटी बनी मां की दुश्मन प्रेमी से कराया मां का मर्डर……..

आगरा में इकलौती नाबालिग बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां की हत्या की साजिश रची। बॉयफ्रेंड ने हत्या में अपने दोस्त को भी शामिल किया। हत्या के 4 दिन बाद पुलिस ने खौफनाक साजिश का खुलासा किया है। साजिश रचने से पहले आरोपियों ने दृश्यम और मर्डर से जुड़ी कई वेब सीरीज देखी। फिल्म दृश्यम की तरह पुलिस को गुमराह किया। लाइव लोकेशन भेजकर मां को जंगल बुलाया और चाकू से गोदकर मार डाला।

जूता व्यापारी पिता की भी हत्या की प्लानिंग थी, मगर एक हत्या के बाद दोस्त की हिम्मत जवाब दे गई थी। वह पीछे हट गया तो प्रेमी और दोस्त बाइक से शिमला भाग गए। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि लड़की की जल्द गिरफ्तारी होगी।

जूता व्यापारी की पत्नी का शव जंगल में मिला था
आगरा में शास्त्रीपुरम निवासी जूता व्यापारी उदित बजाज की पत्नी अंजलि का शव गुरुवार को सिकंदरा के ककरैठा के जंगल में मिला था। पुलिस ने जब इस मामले में बेटी से पूछताछ की तो इसमें उसके बॉयफ्रेंड प्रखर गुप्ता का नाम सामने आया। पुलिस ने प्रखर गुप्ता को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की तो हत्या की खौफनाक साजिश सामने आई।

मां ने बेटी की तस्वीरें प्रेमी संग देख ली थी
डीसीपी विकास कुमार ने बताया कि अंजलि ने अपनी बेटी के मोबाइल में उसके बॉयफ्रेंड के साथ फोटो देख लिए थे। इसके बाद अंजलि बेटी के प्रेमी प्रखर को पॉक्सो एक्ट में जेल भेजने की बात कही थी। इससे प्रखर घबरा गया था। इसके बाद उसने गर्लफ्रेंड की मां अंजलि की हत्या की साजिश रची।

Share
Now