Murder Mystery: यूपी में दफ्न थी लाश, राजस्थान पुलिस ने जानिए कैसे खोला राज़…..

राजस्थान की अजमेर पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि यूपी में फिरोज़ाबाद के एक मकान में एक लाश है. भीड़ भाड़ वाले उस पूरे इलाके में किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनके इलाके में बन रहे नए मकान में इतना बड़ा राज़ दफ्न है.

कुछ दृश्य ऐसे होते हैं, जो होते तो हैं लेकिन दिखते नहीं. जैसे एक फर्श के अंदर छुपाया हुआ एक दृश्य जो करीब दो सप्ताह बाद ज़मीन खोद कर निकाला गया. दृश्य एक लाश का जिसे यूपी के फिरोज़ाबाद में बिलाल नगर के एक घर के फर्श में दुनिया की नज़रों से ओझल कर छुपाया गया था. मगर जब ये दृश्य सामने आया तो उसने सभी की आंखें खोल दी. 

13 फरवरी 2022 राजस्थान की अजमेर पुलिस को इंफॉर्मेशन मिली कि यूपी में फिरोज़ाबाद के एक मकान में एक लाश है. भीड़ भाड़ वाले उस पूरे इलाके में किसी को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि उनके इलाके में बन रहे नए मकान में इतना बड़ा राज़ दफ्न है कि उसे खोदने के लिए करीब 450 किमी दूर राजस्थान से अजमेर पुलिस आएगी. करीब 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद जब फिरोज़ाबाद के बिलाल नगर के उस मकान के फर्श को खोदा गया तो उसमें एक लाश मिली. इलाके के लोग बिलकुल अनजान थे कि ये लाश किसकी है, कैसे यहां आई और उसे खोदने के लिए राजस्थान की पुलिस यहां क्यों आई है?

‘दृश्यम’ फिल्म जैसा दृश्य मामले की तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मरने वाले के सिर पर लोहे के सरिया से हमला किया गया था और जब वो मर गया तो उसे घर में उस जगह पर दफ्नाया गया, जहां फर्श का काम होना बाकी था. ताकि किसी को शक़ भी ना हो कि फर्श के नीचे क्या है और ये राज़ टाइलों के नीचे ही हमेशा हमेशा के लिए दफ्न हो जाए. जिन्हें हिंदी फिल्में देखने का शौक है उन्होंने राज़ को हमेशा हमेशा के लिए दफ्नाने का ये तरीका ‘दृश्यम’ फिल्म में देखा होगा. मगर इस मामले में अभी कई सवाल थे, जिनका जवाब सामने आना बाकी था.

सवाल दर सवाल – लाश मकान के फर्श के नीचे किसने दबाई? – मरने वाला कौन था और उसे कैसे मारा गया? – लाश को ढूंढते हुए राजस्थान पुलिस यूपी क्यों आई? – लाश का राजस्थान के अजमेर से क्या कनेक्शन था?  – लाश को यूपी के फिरोज़ाबाद में क्यों दफ्नाया गया? – मरने वाला इस मकान में मर्ज़ी से आया या उसे लाया गया?

सवाल कई हैं, और उनके जवाब भी ज़रूरी है. मगर इन्हें सिलसिलेवार ढंग से समझना होगा. तो इन सवालों का जवाब उसी जगह से ढूंढना शुरु करते हैं, जिस जगह पर राजस्थान की अजमेर पुलिस को ये सवाल गड़े हुए मिले. मरने वाला नितेश जैन नाम का एक शख्स है, जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है और वहीं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया करता था. यूं तो नितेश जैन इसी महीने की पहली तारीख से घर नहीं लौटा था, मगर घरवालों ने पुलिस में इस बात की रिपोर्ट 7 फरवरी को दर्ज कराई. 

घरवालों ने जताया शक एफआईआर में घरवालों ने शक़ ज़ाहिर किया कि इलाके का एक हिस्ट्रीशीटर हरि लंगड़ा और उसके साथी नितेश का पिछले कई दिनों से पीछा कर रहे थे, फोन पर उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. इस बात का ज़िक्र नितेश ने अपने भाई से भी किया था, नितेश की गुमशुदगी में शक़ का एंगल भी था. लिहाज़ा पुलिस ने इसी दिशा में फौरन अपनी पड़ताल आगे बढ़ाया.

Share
Now