मुंबई के दहिसर पश्चिम स्थित गणपत पाटिल नगर इलाके में मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जब दो परिवारों के बीच चाकू और कोयता से हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शहर में सनसनी फैलाने वाली बन गई है।
घटना शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है, जब नारियल के ठेले को पलटने को लेकर हुए झगड़े ने हिंसक रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि हामिद शेख नामक व्यक्ति शराब के नशे में नारियल की दुकान पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए ठेले को पलट दिया। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई और दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिवार के लोगों को मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि चाकू और कोयता जैसे घातक हथियारों से हमला शुरू हो गया।
इस हिंसक संघर्ष में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हामिद शेख (उम्र 49), रामनवल गुप्ता (उम्र 50) और अरविंद गुप्ता (उम्र 23) के रूप में हुई है। वहीं चार लोग — अमर गुप्ता, अमित गुप्ता, अरमान शेख और हसन शेख — गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एमएचबी पुलिस के अनुसार, शेख और गुप्ता परिवार के बीच वर्ष 2022 से पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी। उस समय भी दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों परिवारों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।