Mrs. India International रूना शर्मा को दादा साहेब फालके आइकॉन अवार्ड से किया गया सम्मानित


मिसेस इंडिया इंटरनेशनल अवॉडी रूना शर्मा कॉस्मेटोलॉजिस्ट एक्ट्रेस ऑफ सोशल एक्टिविस्ट के लिए जानी जाती है…
मुंबई मैं आयोजित इन अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भारत के चुनिंदा लोगों में शामिल रुना शर्मा को दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया दादा साहब फाल्के के आइकॉन फिल्म ( डी.पी.आई.एफ ) अवार्ड फंक्शन का आयोजन कल्याणजी जाना फाउंडर प्रेसिडेंट मुंबई द्वारा आयोजित किया गया मुंबई के पैनलसुला ग्रैंड होटल में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकार उपस्थित हुए..
सोशल एक्टिविटी, ओर फैशन क्षेत्र में अनेक उपलब्धियों के लिए दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड रूना शर्मा को सम्मानित किया गया मीसेस इंडिया इंटरनेशनल अवार्डी
रूना शर्मा कॉस्मेटोलॉजिस्ट, अभीनेत्री, सोशल एक्टिविस्ट के साथ साथ (डी पीआई एफ ) छत्तीसगढ़ महिला प्रेसिडेंट है
कोरोना संक्रमण से सावधानी को ध्यान में रखकर अवॉर्ड फंक्शन में सभी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया गया करोना संक्रमण के शहीद डॉक्टर पुलिसकर्मी मीडिया कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों को डीपीआईए द्वारा आर्थिक मदद कर उन्हें सम्मानित किया गया

Share
Now