MP: GST बढ़ोत्तरी पर भड़के कपड़ा कारोबारी, थाली बजाकर और ब्लैकआउट से जताया विरोध…

इंदौर के कारोबारी कपड़े पर जीएसटी पांच फीसदी से बारह फीसदी करने का विरोध कर रहे हैं. साईं बाबा के भजन की तर्ज पर पीएम मोदी से जीएसटी मुक्ति की फरियाद भी हो रही है. इंदौर में ये अनोखा प्रदर्शन शाम सात बजे से बीस मिनट तक चला. 16 दिसंबर को इंदौर के कारोबारियों ने थाली बजाकर बढ़ी हुई जीएसटी के खिलाफ अपना विरोध जताया था. फिर दो दिन बाद 18 दिसंबर को कपड़ा कारोबारियों ने शो रूम में लगे पुतलों को काले कपड़े पहनाकर सांकेतिक विरोध किया. और अब जीएसटी के खिलाफ बीस मिनट का ब्लैक आउट किया.

Share
Now