सलौना स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल मंत्री से मिले सांसद

रिपोर्ट – चंद्रकीशोर पासवान
नई दिल्ली बखरी/ बेगूसराय/सलौना स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है। रेल मंत्री को सौंपे गये पत्र में सांसद ने उनके संसदीय क्षेत्र पूमरे के समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड अंतर्गत सलौना स्टेशन पर न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर सिटी(19601/2),नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुडी (12523/24),कर्मभूमि एक्सप्रेस (12407/8) पर उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। मंगलवार की देर शाम सम्पन्न रेल मंत्री के साथ हुई मीटिंग में सांसद ने कहा कि बेगूसराय जिलान्तर्गत उनके संसदीय क्षेत्र बखरी सलौना स्टेशन से बहुत बङी आबादी रोज़ी रोजगार के लिए दिल्ली की यात्रा करती है। जिसमें अधिकांश यात्री गरीब तबके के दलित,वंचित और पिछड़े
समाज के होते हैं। सलौना स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उन गरीब गुरबों को मजबूरी में बस से यात्राएं करनी पड़ती है। वहीं अध्ययन के लिए क्षेत्र के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा शैक्षणिक हब राजस्थान के कोटा शहर की भी यात्राएं करना टेढी खीर साबित हो रही है। उपरोक्त ट्रेनों का ठहराव न सिर्फ वाणिज्यिक दृष्टिकोण से लाभप्रद होगा। अपितु बखरी सहित खगड़िया जिले की फरकिया और समीपवर्ती समस्तीपुर जिला की बहुत बङी आबादी भी लाभान्वित होगी। इधर,सांसद द्वारा रेल मंत्री से जनहित की समस्या के निराकरण हेतु किये गये पहल लोगों ने स्वागत किया है।
बताते चलें कि अमृत भारत स्टेशन में शुमार सलौना स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव से क्षेत्र का और अधिक विकास होगा। मालुम हो कि लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति लंबे समय से लगातार आंदोलन करती रही है।

Share
Now