सांसद हनुमान बेनीवाल भी निकले कोरोना पॉजिटिव- ट्वीट कर दी जानकारी….

  • राष्ट्रीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल भी निकले कोरोना पॉजिटिव
  • रविवार देर रात आई हनुमान बेनीवाल की कोविड-19 रिपोर्ट.
  • हनुमान बेनीवाल ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान

नागौर:राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को कोरोना हो गया है। सांसद हनुमान बेनीबाल की कोरोना जांच रिपोर्ट रविवार दी देर रात आई। इसके बाद नागौर के सांसद बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी..

हनुमान बेनीवाल नेे की लोगों से अपील मेरे संपर्क में आए लोग कराएं अपना कोविड टेस्ट

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों कोविड-19 के लक्षण महसूस होने की वजह से नागौर में टेस्ट कराया। जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जबकि मेरी पत्नी कनिका की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मेरी अपील है कि पिछले 10 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट निकटम स्वास्थ्य केंद्र में करवा लें और मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं। सांसद ने आगे लिखा कि आप सभी की दुआओं से, ईश्वर की कृपा और चिकित्सकों के इलाज से मैं जल्द स्वस्थ होकर आपके बीच सेवा के लिए फिर से उपस्थित हो जाऊंगा। 

Share
Now