MP: सीएम शिवराज सिंह भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव -संपर्क में आए नेताओं में मचा हड़कंप…

  • शिवराज ने संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा
  • इससे पहले कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
  • शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट करके उनके पॉजिटिव होने की बात बताई

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सीएम ने इसके बाद कहा है कि मैं कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों वो तुरंत अपनी जांए करवाए। इसके पहले उनके मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव मिले थे, साथ ही उनके स्टॉफ के कुछ लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मैं.. मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले क्वारंटाइन में चले जाएं। मैं कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा हूं। डॉक्टर की सलाह के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन करूंगा और इलाज कराऊंगा। मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।

सीएम ने ट्वीट में कहा कि मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। 

शिवराज मंत्री भदौरिया के साथ राज्यपाल के अंतिम संस्कार में गए थे

शिवराज सिंह मंत्री अरविंद भदौरिया के साथ स्टेट प्लेन से राज्यपाल लाल जी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ गए थे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत और अन्य लोग भी गए थे। भदौरिया का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अब मुख्यमंत्री के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इनका भी टेस्ट कराया जाएगा।

Share
Now