Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने वाली माताओं को मिला “जच्चा-बच्चा किट”, पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष जोर

बेगूसराय गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने और प्रसव के उपरांत माताओं व नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। इसी क्रम में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने वाली माताओं को “जच्चा-बच्चा किट” प्रदान की गई। इस किट का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नेहाल फारूक द्वारा किया गया। डॉ. फारूक ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक गर्भवती महिला को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और प्रसव के बाद उसके पोषण का भी पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं माताओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे मां और बच्चे दोनों सुरक्षित रह सकें। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने जानकारी दी कि इस किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ, बेसन बर्फी सहित आयरन और कैल्शियम की गोलियां शामिल हैं। साथ ही, माताओं को परिवार नियोजन और संपूर्ण टीकाकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी वाली सूची भी दी जा रही है, जिससे वे यह जान सकें कि नवजात को कब-कब कौन-से टीके लगवाने हैं और सरकारी संस्थानों में कौन-कौन से परिवार नियोजन विकल्प उपलब्ध हैं। इस अवसर पर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी विवरणिका भी वितरित की गई, जिसमें जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्य जांच, इलाज और अन्य सुविधाओं का उल्लेख किया गया है। यह किट स्वच्छता और पोषण के मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिससे माताओं को प्रसव के बाद उचित पोषण मिल सके और उनकी स्वास्थ्य स्थिति बेहतर बनी रहे। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद महिलाओं को विशेष रूप से पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने से मातृ और शिशु मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर एएनएम इंदु कुमारी, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक अमित कुमार और आशा कार्यकर्ता प्रेमशीला देवी भी मौजूद थीं।

Share
Now