होली पर ना बिगड़े स्थिति संभल से शाहजहांपुर तक तिरपाल से मस्जिदों को…..

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं ताकि इस रंगों भरे पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके। संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और बरेली जैसे जिलों में मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है, जिससे उन पर रंग न गिरे और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।

वही संभल जिले में पुलिस प्रशासन ने होली के अवसर पर निकलने वाले चौपाई जुलूस मार्ग पर स्थित विभिन्न धार्मिक स्थलों को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। और इसके तहत कई मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया है। अलीगढ़ और बरेली में भी प्रशासन ने इसी प्रकार के कदम उठाए हैं ताकि होली के उत्सव के दौरान किसी भी धार्मिक स्थल पर रंग की छींटे न पड़ें। संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है. साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

बता दे की बरेली में श्रीराम लीला सभा बमनपुरी की राम बरात के दौरान विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। राम बरात के मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को भी तिरपाल से ढका गया है। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि रंगों के इस पर्व पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और सभी समुदायों के लोग शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मना सकें।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now