अयोध्या में 26 जनवरी से शुरु होगा मस्जिद निर्माण, मस्जिद में नहीं होगा गुंबद..

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन जारी कर दिया है. 26 जनवरी से मस्जिद का निर्माण होना है. अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली इस मस्जिद की खास बात यह है कि इसमें कोई गुंबद नहीं होगा.

पांच एकड़ में बनने जा रही इस मस्जिद में, संग्रहालय, लाइब्रेरी और सामुदायिक किचन होगा. मस्जिद परिसर में 300 बेड की क्षमता वाला एक अस्पताल भी होगा. मस्जिद का डिजाइन प्रोफेसर एमएम अख्तर ने तैयार किया है. अख्तर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्ट विभाग के प्रोफेसर हैं. मस्जिद के निर्माण को लेकर हुई बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया कि मस्जिद का नाम किसी राजा के नाम पर नहीं रखा जाएगा.

Share
Now