Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

आज से फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, देहरादून सहित चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…..

उत्तराखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार, 6 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बारिश की वजह से जगह-जगह मलबा आने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे सड़कों का बंद होना जारी है। यमुनोत्री हाईवे समेत पूरे प्रदेश में इस समय 67 सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ताजा रिपोर्ट बताती है कि रुद्रप्रयाग जिले की चार ग्रामीण सड़कें, उत्तरकाशी की एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 11 ग्रामीण सड़कें, नैनीताल की दो सड़कें, चमोली की एक राज्य मार्ग और 21 ग्रामीण सड़कें, पिथौरागढ़ की छह, अल्मोड़ा की दो, बागेश्वर की 11, पौड़ी की तीन, देहरादून की दो और टिहरी जिले की तीन सड़कें मलबा आने से पूरी तरह बंद पड़ी हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भी तेज बारिश की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

रिपोर्ट : कनक चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now