उज्जैन, मध्यप्रदेश : मोहर्रम के मौके पर उज्जैन में निकाले जा रहे ताजिया जुलूस के दौरान तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जुलूस में शामिल लोगों ने तय मार्ग को छोड़कर प्रतिबंधित रास्ते पर घुसने की कोशिश की, जिसे रोकने पहुंची पुलिस पर भीड़ ने बैरिकेड तोड़ दिए और घोड़ा दौड़ा दिया।स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस झड़प में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि मौके पर अफरातफरी फैल गई। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें आयोजक इरफान उर्फ लल्ला का नाम भी शामिल है।
क्या हुआ?
खजूरवाड़ी मस्जिद के पास पुलिस ने जब रूट डाइवर्जन लागू किया तो जुलूस में शामिल एक घोड़े को बैरिकेड तोड़ने के लिए आगे बढ़ाया गया।बैरिकेड गिरते ही भीड़ पुलिस से उलझ पड़ी और हालात बिगड़ने लगे।पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
प्रशासन का बयान:
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “इस पूरे कार्यक्रम के लिए पहले से स्पष्ट मार्ग तय किया गया था, लेकिन जबरन रास्ता बदलने और पुलिस पर हमला करने की कोशिश की गई। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”