मोहन भागवत का बयान ‘हिंदू-मुस्लिम का DNA एक’ बयान कुछ हद तक सही : मौलाना अरशद मदनी….

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुसलमानों को हिंदुओं के करीब लाने की लगातार कोशिशें कर रहा है।
  • उसकी यह मंशा सरसंघचालक मोहन भागवत के बयानों से साफ झलकती है।
  • वो बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि हिंदू-मुसलमान अलग हैं ही नहीं, दोनों एक ही हैं,

देवबंद

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान हिंदू-मुस्लिम का डीएनए एक पर दारुल उलूम के सदर मुदर्रिस एवं जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कुछ हद तक उनका बयान दुरुस्त है। सैकड़ों बरस पहले मुल्क के बहुत से मुसलमानों के आदत-ओ-मिजाज से प्रभावित होकर हिन्दुओं ने इस्लाम कबूल कर लिया था। .

आज उनकी नस्लें मुल्क में मुसलमान हैं। उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि गुर्जर, राजपूत, त्यागी समेत बहुत सी बिरादरियों ने मुस्लिम अपना लिया था, जिनकी पीढ़ियां आज भी मुस्लिम हैं

बेटियों के लिए अलग स्कूल खुलें तो बेहतर


महिलाओं की तालीम पर मौलाना ने कहा कि इस्लाम इसके खिलाफ नहीं हैं। महिलाओं को तालीम देना जरूरी है। लेकिन जरूरी नहीं कि बच्चियां लड़कों के साथ पढ़ें, चाहे वह किसी भी मजहब की हों। उनके लिए अलग स्कूल-मदरसे बनाए जाएं तो बेहतर है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि बच्चियां किसी भी मजहब की हों, उनकी तालीम और हिफाजत पर्दे में रहकर ही आवश्यक है।

हिंदू-मुस्लिम पहले से ही एक, भागवत

आरएसएस प्रमुख को तो हिंदू-मुस्लिम एकता की परिकल्पना से भी चिढ़ है। उनका मानना है कि जब दो हैं ही नहीं, तो एक होने या करने का सवाल ही कहां से उठता है? वो कहते हैं, ‘हिंदू-मुस्लिम एकता की बात भ्रामक है क्योंकि वे अलग नहीं, बल्कि एक हैं। सभी भारतीयों का डीएनए एक है, चाहे वे किसी भी धर्म के हों।’ वो भारत पर हिंदुओं के वर्चस्व की आशंका का भी बेबाकी से जवाब देते हैं। उन्होंने कहा, ‘हम एक लोकतंत्र में हैं। यहां हिंदुओं या मुसलमानों का प्रभुत्व नहीं हो सकता। यहां केवल भारतीयों का वर्चस्व हो सकता है।’ लिंचिंग के मुद्दे पर भी वो यहां तक कहते हैं कि ऐसे लोग हिंदू हो ही नहीं सकते। लेकिन, सवाल है कि क्या आरएसएस चीफ की इन अपीलों और आश्वासनों का असर भी हो रहा है या आज के माहौल में उनकी ये बातें ‘नक्कारखाने में तूती की आवाज’ बनकर रह जा रही है। ऐसे सवालों के जवाब पाने से पहले मोहन भागवत के बड़े-बड़े बयानों को जान लें…

Share
Now