डिलीवरी बॉय से मोहम्मद यासीन का जज बनने का पड़ाव, जज बने इस शख्स की कहानी कुछ…..

किसी ने सच ही कहा है ,अगर इंसान के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो वो अपनी मंजिल को लाख मुश्किलों के बाद भी हासिल कर ही लेता है। और ये पूरा वाक्या चरितार्थ होता है केरल के पलक्कड़ जिले के पट्टांबी कस्बे के मोहम्मद यासीन पर ,जिन्होंने लाख मुश्किलों के बाद भी अपने सपने को साकार कर दिखाया है. साथ ही ये भी साबित कर दिया की अगर हम पुरी लगन और मेहनत से अपने सपने को पुरा करने का जुनून होगा तो हमे कोई भी अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता।

डिलीवरी बॉय से जज बनने का पड़ाव
यासीन ने पढ़ाई के साथ-साथ ज़ोमैटो के लिए डिलीवरी बॉय का काम भी शुरू कर दिया. दिन में कॉलेज की पढ़ाई और रात में ऑर्डर डिलीवरी का सिलसिला – दोनों साथ-साथ चलते रहे. Zomato के लिए डिलीवरी बॉय का काम करने वाले मोहम्मद यासीन ने केरल ज्यूडिशियल सर्विसेज़ एग्ज़ाम 2024 में दूसरी रैंक हासिल की है.29 साल के यासीन अब लॉ में परास्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं. वे सिस्टम का हिस्सा बनकर काम करना चाहते हैं.

Share
Now