मोहम्मद नबी बने दुनिया के नंबर 1 वनडे ऑलराउंडर, आईसीसी ने जारी की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग..

अफगानिस्तान के दमदार खिलाड़ी मोहम्मद नबी वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. आसीसी ने हाल ही में ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें नबी नंबर 1 पर आ गए हैं. इससे पहले वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग मं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का कब्जा था. शाकिब अब एक स्थान नीचे खिसकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. नबी की बात करें तो उन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. हालांकि अफगान टीम यह मैच हार गई थी.

दरअसल श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका ने सीरीज के शुरुआती दो मैच जीत लिए हैं. अब तीसरा मुकाबला पेल्लेकल में बुधवार को खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को खेला गया था. इस मुकाबले में नबी ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी. उन्होंने 130 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन बनाए थे. नबी की इस पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे. नबी को शानदार परफॉर्मेंस का रैंकिंग में फायदा मिला है. वे वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं.

बांग्लादेश के दिग्गज प्लेयर शाकिब वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर थे. लेकिन अब वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं. शाकिब को 310 रेटिंग मिली है. वहीं नबी 314 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें 288 रेटिंग मिली है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 10वें पायदान पर हैं.

Share
Now