बुढ़ाना के गांव रसूलपुर धभेड़ी निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र हाजी महफूज ने एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज ADJ बनकर इलाके का नाम रोशन किया है, जिसके बाद परिजनों और इलाके में खुशी की लहर है,
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बीती 12 सितंबर को प्रथम प्रयास में उनको सफलता मिली है, मोहम्मद आरिफ ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने टीचर माता-पिता पत्नी और परिवार को दिया
आपको बता दें कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी और फास्ट माइंड लॉ एकेडमी से सहयोग प्राप्त क्या उन्होंने बताया कि सफलता के लिए मूलमंत्र यही है आप मेहनत और कठिन परिश्रम के साथ अपने मिशन को जारी रखें सफलता आपको जरूर मिलेगी,

वही फास्ट माइंड लाॕ अकैडमी मेरठ जश्न का माहौल है और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुबारकबाद दी .इस मौके पर एस एम शर्मा पूर्व प्रिंसिपल दीवान लॉ कॉलेज, सरफराज सर,संचालक फास्ट माइंड लॉ एकेडमी मेरठ,और उनके छोटे भाई नौशाद राणा, आमिर त्यागी सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे,