मोहाली वीडियो वायरल मामला: पिकनिक पर ले जाना, हॉस्टल में महिला कॉन्स्टेबल…जानें और किन मांगों पर बनी सहमति…

मोहाली में लड़कियों के वायरल वीडियो कांड को लेकर छात्रों ने सोमवार सुबह 1:30 बजे तक प्रदर्शन किया. प्रशासन ने जब छात्रों की मांगे मान लीं तब जाकर छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया. छात्रों को भरोसा दिलाया गया कि अगर किसी विश्वविद्यालय कर्मचारी पर मामले को दबाने और वीडियो डिलीट करने के आरोप साबित होते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वायरल वीडियो कांड के विरोध में छात्र छात्राओं ने 26 घंटे से भी ज्यादा समय तक प्रदर्शन किया. प्रशासन ने छात्र छात्राओं को मनाने के लिए कई आश्वासन दिए तब जाकर प्रदर्शन खत्म हुआ. प्रशासन ने छात्रों की जो मांगें मानी हैं उनमें मामले में मजिस्ट्रियल जांच, महिला अधिकारियों की देखरेख में एसआईटी बनाने, छात्र-छात्राओं को पिकनिक पर ले जाने और गर्ल्स हॉस्टल में महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती आदि शामिल हैं.

बता दें, छात्रों का प्रदर्शन सोमवार सुबह 1:30 बजे तक चला. लेकिन जब प्रशासन ने छात्रों की सारी मांगे मान लीं तो ही छात्र प्रदर्शन खत्म करने पर सहमत हुए. अच्छी बात यह रही कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा. दरअसल, प्रदर्शनकारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच में उन आरोपों को लेकर विवाद है जिसमें कथित तौर पर बनाए गए वीडियो डिलीट करवाने और मामले को दबाने की बात की गई है.

प्रशासन ने छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया है कि अगर किसी विश्वविद्यालय कर्मचारी पर मामले को दबाने और वीडियो डिलीट करने के आरोप साबित होते हैं तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा की जा रही जांच की हर दिन जानकारी दी जाएगी.

प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस ने उनको एफआईआर की कॉपी भी उपलब्ध करवा दी है. अब छात्राओं के हॉस्टल में वापस लौटने का समय रात के 9:30 बजे तक बढ़ा दिया गया है. सभी हॉस्टल वार्डन को बदला जाएगा. इसी के साथ प्रशासन ने 6 दिनों के लिए सभी शैक्षणिक कार्य बंद कर दिए हैं. 24 सितंबर तक कोई शैक्षणिक कार्य नहीं होगा.

Share
Now