मोबाइल विक्रेता ने ग्राहकों को दिया अनोखा ऑफर, मोबाइल के साथ फ्री दें रहा..

उत्तर प्रदेश में त्योहारी सीजन पर भी सब्जियों के बढ़े दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि आम आदमी के लिए सब्जी खरीदना फल खरीदने से ज्यादा महंगा हो गया है. आसमान छूते सब्जियों के दाम का असर वाराणसी में फेस्टिव मार्केट पर भी दिख रहा है. वाराणसी के एक मोबाइल विक्रेता ने तो ग्राहकों को अनूठा ऑफर दे डाला है. अलग-अलग रेट के मोबाइल पर गिफ्ट दिए जा रहे हैं. गिफ्ट पैक में अलग-अलग बाक्स में सब्जी दी जा रही है. वाराणसी में इस ऑफर की हर तरफ चर्चा है.

मोबाइल के साथ मुफ्त में सब्जियां मिलने के ऑफर ने धूम मचा दी है. बता दें कि सर्दियों में सब्जियों के रेट कम होते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. हरी सब्जियों संग टमाटर, लौकी, धनिया, मिर्च, गोभी समेत सभी सीजनल सब्जियां तो महंगी है हीं. आम तौर सस्ता रहने वाले आलू और प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. इसी को देखते हुए वाराणसी के मोबाइल विक्रेता यश जायसवाल ने स्पेशल ऑफर निकाल दिया, जिसे ग्राहक खासकर महिलाएं खासा पसंद कर रही हैं.

Share
Now