जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में आज यानी गुरुवार को जमकर बवाल शुरु हो गया है और बवाल होने के पीछे का कारण आर्टिकल 370 बताया जा रहा है। आपकों बता दें कि 370 को लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत हुई. कहा जा रहा है कि नौबत हाथापाई तक आ गई। जानकारी के अनुसार यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है।
दरअसल पूरा मामला तब विगड़ गया जब बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने विरोध जताया लेकिन बात इतनी बढ़ गई की सभी विधायकों के बीच हाथापाई तक होने लगी। विधानसभा में हालात ऐसे हो गए कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
इसके बाद सदन की कार्यवाही को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है।
J&K विधानसभा में विधायकों ने की हाथापाई ,जमकर काटा बवाल आर्टिकल 370 पर हुआ……..
