विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से गंभीर बीमारी इलाज हेतु किया 50000 का चेक वितरण..

बरहेट:-शुक्रवार को बरहेट प्रखंड कार्यालय कें विधायक कक्ष में विधायक प्रतिनिधी सह केन्द्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने झामुमो प्रखंड समिति बरहेट के सभी कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बरहेट प्रखंड अंतर्गत लबरी पंचायत के गिलहा निवासी जाकीर अंसारी पिता यूसुफ मोमिन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50000/रू का चेक इलाज के लिए दिया।यहाँ बताते चले कि जाकीर अंसारी पिछले कई महिनो से बीमार चल रहे है उन्हे पीठ मे नस का प्रॉब्लम है।इसके बाद पंकज मिश्रा ने बाल विकास परियोजना बरहेट के द्वारा पोषण माह दिवस के रैली में शामिल होकर शुभारम्भ किया।इसके तत्पश्चात बरहेट प्रखंड अंतर्गत पंचायत कदमा के कोडाटोला गांव में विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी,सचिव मुजिबुर रहमान,प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो नजरूल इस्लाम,सासंद प्रतिनिधी संजीव सामू हेमब्रम,प्रखंड सांसद प्रतिनिधी सुनिल सोरेन,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव अलाउद्दीन अंसारी,प्रखंड सचिव अब्दुल मजीद,झायुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनीराम हांसदा सचिव समदा सोरेन,जमालअख्तर,निमायशिल,एवं झामुमो के अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
Now