विधायक ने गौशाला में किया चाहरदीवारी का शिलान्यास


बखरी/बेगूसराय/ श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में पन्द्रह लाख की राशि से चारदिवारी का निर्माण कराया जाएगा। यह निर्माण विधायक निधि से होगा।शनिवार को क्षेत्रीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने इस कार्य का शिलान्याश किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बखरी का समग्र विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। दूसरे प्रखंड से कहीं ज्यादा योजनाएं बखरी में चल रही हैं। कॉलेज, अस्पताल सहित यहां की तमाम समस्यायों को मैंने समय समय पर सदन में रखा है जो सतह पर दिखाई पड़ रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने कहा कि बखरी गौशाला लगातार विकास की ओर अग्रसर है। इसमें तमाम सदस्यों का सहयोग मिल रहा है। संचालन सचिव कैलाश शर्मा ने किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी,नगर परिषद की उप सभापति ज्ञानती देवी, उपाध्यक्ष केदार केसरी, पूर्व मुखिया मनोहर केसरी, आरएसएस के जिला संयोजक मनोरंजन वर्मा,राजेश अग्रवाल, वैद्यनाथ केसरी, सुशील लोहारीवाल, जवाहर राय, व्यापार संघ के सचिव मनोज चौधरी, रामचंद्र केसरी, गौतम सिंह राठौर, लक्ष्मी साह, रामदयाल केसरी, प्रवीण साह, ललन चौरसिया, रवीश सिंह आदि ने भी गौशाला के विकास को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। सभी वक्ताओं ने गौशाला परिसर में एक रंगमंच तथा प्रशासनिक भवन के निर्माण की मांग को प्रमुखता से रखा।

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान

Share
Now