B D S छात्रा को थप्पड़ मार सुसाइड करने के लिए मजबूर करने का मामला अब पहुंचा अल्पसंख्यक आयोग! एसएसपी मेरठ ……

मेरठ के निजी मेडिकल कॉलेज में सहपाठी द्वारा की गई कथित छेड़छाड़ और थप्‍पड़ से दुखी होकर बीडीएस छात्रा के सुसाइड करने का मामला अल्‍पसंख्‍यक आयोग तक पहुंच गया है। आयोग ने इस सम्‍बन्‍ध में मेरठ के एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही दो नवंबर को संबंधित क्षेत्र के सीओ को आयोग में बुलाया गया है।

बता दें कि दिनों बीडीएस की छात्रा ने लाईब्रेरी की छत से कूदकर सुसाइड कर लिया था। आरोप है कि सहपाठी द्वारा छेड़छाड़ किये जाने और थप्पड़ मारने से आहत होने पर छात्रा ने यह कदम उठाया। आरोपी छात्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लेते हुए एसएसपी को पत्र भेजकर संज्ञान लिये जाने की बात कही है। आयोग के सचिव शकील अहमद सिद्दीकी ने कहा है कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट, आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई रिपोर्ट, दर्ज मुकदमों की धाराओं आदि के ब्योरे के साथ दो नवंबर को संबंधित क्षेत्र के सीओ को बुलाया गया है।

Share
Now