बीजेपी महिला प्रत्याशी के बालों में मिला मंत्री का खोया चश्मा….

मध्य प्रदेश में उपचुनाव को प्रचार कर रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में महिला कैंडिडेट के बालों में वहां बैठे राज्य सरकार के खनिज मंत्री बृजेन्द्र सिंह का चश्मा मिला. एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला उम्मीदवार के बालों से राज्यमंत्री अपना चश्मा निकाल रहे हैं. वीडियो को लेकर कमलनाथ की कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है.

मंच पर मौजूद सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैंडिडेट के बालों में फंसा चश्मा निकालते भाजपा नेता

भोपाल. मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए सतना जिले में रैगांव विधानसभा सीट के प्रचार को आयोजित सीएम शिवराज सिंह की चुनावी रैली में महिला कैंडिडेट प्रतिमा बागरी के बालों में राज्य के खानिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप का चश्मा उलझा हुआ मिला. सीएम जिस समय मंच पर भाषण दे रहे थे, उसी दौरान मंत्री अपना चश्मा भाजपा उम्मीदवार की जुल्फों से निकाल रहे थे. सभा के बाद महिला नेता के बालों से चश्मा निकालते हुए मंत्री बृजेंद्र प्रताप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे लेकर कमलनाथ की कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है और BJP को बेशर्म जयचंद पार्टी तक कह डाला. दूसरी ओर भाजपा के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस मामले में सफाई दी और कांग्रेस की मानसिकता पर भी सवाल उठाए. पढ़िए पूरा मामला.

दरअसल, मध्य प्रदेश की रैगांव सीट पर उपचुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान सतना जिला पहुंचे थे. भाजपा ने इस सीट से महिला नेता प्रतिमा बागरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जिनके समर्थन में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें खानिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह महिला प्रत्याशी के बालों से अपना चश्मा निकालते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही चुनावी माहौल में कांग्रेस ने बिना देर किए ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोल दिया.

Share
Now