दिल्ली की तरफ से गुरुग्राम के सलापुर खेड़ा गांव की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने पर उन्होंने कथित तौर पर बुधवार सुबह पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, ये प्रवासी मजदूर दिल्ली के रहने वाले हैं और गुरुग्राम में काम करते हैं।
यह घटना बुधवार को सुबह करीब 8.30 बजे हुई, जब बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने प्रवासी श्रमिकों को कथित रूप से शहर की सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया था। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पालम विहार और उद्योग विहार थानों के एसएचओ सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पथराव के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी के बाद से दिल्ली से सटी गुरुग्राम की सीमाओं को डीएम के आदेश पर सील कर दिया गया था। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मूवमेंट पास और आईडी कार्ड देखने के बाद जिले की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।