भारतीय किसान युनियन (बेदी) ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

हरिद्वार भगवानपुर उपजिलाधिकारी को किसान बिल वापस लिए जाने की मांग और अपनी जायज़ मांगो को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों के साथ जो अत्याचार हुआ हैं इस बात को लेकर राष्ट्रीय सलाहकार राव फ़ाज़िल तथा प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड दुष्यन्त त्यागी जी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।

भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के राष्ट्रीय सलाहकार राव फ़ाज़िल का कहना हैं कि कड़कड़ाती ठंढ में अपनी जायज मांगो को लेकर दिल्ली जा रहे किसानों पर बदबूदार जहरीले पानी की बौछार, लाठियां, आंसू गैस के गोले और कंटीले तारों से प्रहार किया जा रहा है जो बहुत ही दुखद बात है।

यही भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड दुष्यन्त त्यागी जी का कहना है कि किसानों पर हो रहे अत्याचार को सहा नही जाएगा जरूरत पड़ने पर आंदोलन किये जायेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी…

ज्ञापन देने में मौजुद रहे प्रदेश महामंत्री सचिन शर्मा,जिला अध्यक्ष ब्रिजेश कश्यप,जिला महासचिव अजरार विधानसभा अध्यक्ष झबरेड़ा शाकिर अली एवं किसान कार्यकर्ता अभिषेक चौधरी, आशीष कुमार, गौरव कुमार,परवेज त्यागी,आखिल और राष्ट्रीय चमार यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताऊ बालचंद चमार आदि मौजूद रहे।।

Share
Now