बिजली आपूर्ति को लेकर बीडीओ को दिया ज्ञापन

नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसा पंचायत से विद्युत संबंधी शिकायतों के लिए स्मार पत्र बीडीओ चिरंजीव पांडेय को पंसस गौतम गोस्वामी,भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता मनीष पाठक,अमित पुष्पम के द्वारा सौंपा गया। इसमें विद्युत पावर सब स्टेशन से भेदभाव पूर्ण तरीके से बिजली आपूर्ति का आरोप लगाया।इस आवेदन में बताया गया है की समसा, करैंटार,जीतपुर,मथुरापुर,बगरस,नीरपुर,मनेरपुर, तुरकिया,देवपुरा, विष्णुपुर,सैदपुर,कजरा, मोहद्दीनपुर,मिल्की, दरगाह,सांखी,सिसौनी सहित अन्य गांव के उपभोक्ताओं में आक्रोश है।पिछले एक सप्ताह से समसा फीडर में लाइनमैन एवं जेई के लापरवाही से रात भर बिजली आपूर्ति बाधित किया जा रहा है। दलित,पिछड़ा,अति पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र के हिस्से की बिजली अन्य फीडरों में निर्वाध रूप से वितरण किया जाता है।लाइनमैन के द्वारा बताया जाता है कि समसा फीडर में दो मेगावाट बिजली की खपत है।ग्रिड से कम आपूर्ति के कारण समसा फीडर को छोड़कर अन्य फीडरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। आवेदन में बिजली वितरण और आपूर्ति की जांच उच्च स्तरीय समिति बनाकर करने एवं समस्याओं को बेहतर तरीके से बिजली उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।वहीं बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन करने पर वाध्य होंगे।इस आवेदन में समसा के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू, विष्णुपुर मुखिया प्रभा देवी,विष्णुपुर पंसस अनिता देवी के द्वारा हस्ताक्षर किए गए हैं।

Share
Now