लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित


बखरी/बेगूसराय/ बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की।इस दौरान एसडीएम श्री सौरव ने सभी पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य के साथ दायित्व की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।एसडीएम ने बताया कि विधानसभा को 22 सेक्टरों में विभक्त किया गया है।सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें रिपोर्ट करेंगे।ताकि सभी बूथों पर मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के लिए पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था चुनाव से पहले ससमय किया जा सकें।बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप सहित अन्य सभी बातों की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावे बूथों पर पहुंचने को लेकर रूट चार्ट, बूथों के आसपास के क्षेत्र का माहौल और भौतिक जानकारी प्रशासन को भी रहना चाहिए।इन बातों को लेकर सेक्टर अधिकारियों को विशेष तौर पर निर्देश दिया गया है।एसडीएम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन की पूरी टीम कटिबद्ध है।जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है।मौके पर बखरी, गढ़पूरा, नावकोठी एवं डंडारी प्रखंडों से आए सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित हुए।

रिपोर्ट- चंद्रकिशोर पासवान

Share
Now