- नशे में धुत दारोगा ने भीड़ पर पिस्टल तान दी। इससे पहले इस दारोगा ने एक बूढ़ी महिला को चांटा मार दिया।
- इसका लोगों ने विरोध किया विरोध करने वाले से भी जब मारपीट की तो भीड़ ने दारोगा व उसके साथी दारोगा को बंधक बना लिया।
- वहां जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि थाने में तैनात एक दारोगा क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी में अवैध वसूली के लिए पहुंचा और ग्रामीणों से अभद्रता करने पर बंधक बना लिया गया।
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दरोगाओं को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीटा। ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं पर पटाखों की बिक्री की आड़ में अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों दरोगाओं ने महिलाओं से भी छेड़छाड़ की है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की।
इस दौरान ग्रामीण मकान के बाहर एकत्र हुए और दोनों दरोगाओं का विरोध करने लगे। आरोप है कि इस पर नशे में धुत दरोगाओं ने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज की। उन्हें जेल भेजने की धमकी दी। इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और दोनों दरोगाओं को बंधक बना लिया। दोनों के साथ मारपीट कर दी।
सीओ को अपना खास बताता था दारोगा
दारोगा सतेंद्र अपना रूतबा दिखाने के लिए क्षेत्र के लोगों से सीओ सदर देहात का खास बताकर अवैध वसूली करता था, लेकिन दागी दारोगा पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से उसके हौसले बुलंद थे। जिसके चलते दारोगा सतेंद्र साथी दारोगा शिवम के साथ मिलकर अवैध वसूली करने लगा था। आरोप तो यहां तक है कि किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में भारी संख्या में अवैध हथियार बनाये जाते और बेचने की शिकायत पर एनआई की टीम जब छापेमारी करने गांव आती थी। दारोगा सतेंद्र को पहले ही खबर होती थी और वह अवैध हथियार का कारोबारा करने वाले लोगों को सूचना देता था। जिससे वह फरार हो जाते थे और एनआई टीम को छापेमारी के दौरान कुछ नहीं मिलता था। जबकि एसएसपी व थानाध्यक्ष को भनक तक नहीं होती थी।
पिटाई की सूचना पर अधिकारी पहुंचे मौके पर
दोनों दरोगाओं की पिटाई की सूचना आलाधिकारियों तक पहुंची तो भारी संख्या में फोर्स के साथ सीओ सदर नवीना शुक्ला मौके पर पहुंची। इस दौरान गांव में किठौर, मवाना और भावनपुर थाने का फोर्स भी बुला लिया गया। अधिकारियों की तीन घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाकर दोनों दरोगाओं को बंधनमुक्त कराया। दोनों दरोगा मेडिकल कराने से पहले थाने से फरार हो गए। दोनों ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिए।