सीरिया में चल रहे गृह युद्ध के बाद बढ़ते तनाव बिच भारतीय दूतावास ने अहम जानकारी दी है। जिससे कहा यहां सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित है। दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. दूतावास सीरिया में मौजूद भारतीय से संपर्क बनाया। . इसके अलावा दूतावास सीरिया के मौजूदा हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. जरूरत पड़ने पर दूतावास भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.
नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह
सीरिया में जारी हिंसा को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरियां में रह रहे नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया.विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे जल्द-से-जल्द मौजूद फ्लाइट पकड़ कर वापस आ जाएं.
भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क में रहें.