हंगामे की भेंट चढ़ा दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव! बीजेपी, आप कार्यकर्ता भिड़े! कार्रवाई स्थगितअब आगे होगा चुनाव….

दिल्ली नगर निगम के महापौर, उपमहापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव आज होना है। एमसीडी चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है जबकि भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं।

दुर्गश पाठक ने बोला हमला
आप विधायक दुर्गश पाठक ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी नॉमिनेटेड पार्षद की पहले शपथ और वोटिंग नहीं हुई है। भाजपा वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं होने देंगे।

भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है: सौरभ भारद्वाज
आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में आज तक कभी सदन में नॉमिनेटेड पार्षद ने वोट नहीं डाली। भाजपा बेईमानी से एमसीडी में कब्जा करना चाहती है। बीजेपी वालों तुम्हारी गुंडागर्दी नहीं चलने देंगे।

मनोनीत सदस्यों को वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 243R स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। उन्हें सदन में वोट दिलाने की कोशिश असंवैधानिक है।

Share
Now