महापौर अनीता ममगाईं ने बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की संगमरमर की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण….

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की संगमरमर की भव्य प्रतिमा का अनावरण महापौर अनीता ममगाईं ने किया। उन्होंने कहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे।

आंबेडकर चौक पर मूर्ति अनावरण अवसर पर महापौर ने कहा कि देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने से ही समाज का विकास संभव है। बाबा साहब के लिखे संविधान पर पूरा देश चल रहा है। कार्यक्रम में महापौर ने  बताया कि विगत वर्ष नगर निगम की ओर से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि स्वरूप आंबेडकर चौक का जीर्णोद्धार कराकर उनकी फाइबर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। विगत 12 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी प्रतिमा से संविधान की पुस्तक चोरी कर ली थी। जिसके बाद बाबासाहेब के अनुयायियों ने फाइबर की मूर्ति के बजाय संगमरमर की मूर्ति स्थापित करने की मांग की थी। जिसे पूर्ण करते हुए बाबा साहेब की भव्य संगमरमर की मूर्ति स्थापित कर दी गई है। इस अवसर पर पार्षद कमलेश जैन, लक्ष्मी रावत, कमला गुनसोला, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोघा, मनीष बनवाल, अनीता प्रधान, अजीत सिंह गोल्डी, गुरविंदर सिंह, भगवान सिंह पंवार, प्रमोद शर्मा, राजू नरसिंहा, बिरेंद्र रमोला, विपिन पंत, राधा रमोला, पंकज शर्मा, राजपाल ठाकुर, गौरव कैंथोला, दीपक जाटव,राजू शर्मा मोजूद रहे।

Share
Now