रिपोर्ट अकरम अली
सहारनपुर: शब ए बारात की तैयारियों का जायज़ा लेने नगरायुक्त संजय कुमार चौहान निगम की पूरी टीम के साथ दबनी वाला कब्रिस्तान पहुंचे,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने पार्षदों और जनता की और से मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान का किया शुक्रिया! शब ए बारात की तैयारियों के लिए नगरायुक्त और उनकी टीम ने निगम के कब्रिस्तान दबनी वाला का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने मेयर डॉक्टर अजय कुमार सिंह और नगरायुक्त संजय कुमार चौहान का शुक्रिया अदा किया नगरायुक्त संजय चौहान के साथ अपर नगरायुक्त राजेश कुमार,चीफ निर्माण बी के सिंह महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार हेल्थ ऑफिसर प्रवीण शाह और अन्य अधिकारी रहे पार्षद मंसूर बदर ने स्ट्रीट विभाग से कब्रिस्तान के अंत तक स्ट्रीट लाइट व्यवस्था और कब्रिस्तान के बाहर सामुदायिक शौचालय की सफाई और पानी की दूसरी टंकिया लगवाने और झाड़ियों के उठान की मांग की ,आज ही सभी काम शुरू हो गए पार्षद मंसूर बदर ने सभी की और से मेयर और नगर आयुक्त का शुक्रिया अदा किया!