World cup के पहले दोहरे शतक से मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत……

वन डे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया।

ODI विश्व कप ऑस्ट्रेलिया की 9 मैचों में यह छठी जीत है।और उसके 12 अंक हो गए हैं।

292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए।

मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल  थे।

मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वही अफगानिस्तान की जीत बेहद आसान लग रही थी. इसी दौरान मैक्सवेल को 2-3 बड़े जीवनदान भी मिले.

इसका उन्होंने फायदा उठाया और तूफानी पारी खेलकर अफगानिस्तान के जबड़े से जीत छीन लाए।

मैक्सवेल ने कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 170 गेंदों पर 202 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की

इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने पीठ में भी दर्द की शिकायत की।

साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी. मगर लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने पूरा मैच खेला।

और जब्बा दिखाते हुए अपनी टीम को दमदार जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया ।

आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगान टीम अब तक कोई मैच नहीं जीती है।

दोनों टीमों के बीच अब तक 4 वनडे मैच और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया।

Share
Now