रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच की जा रही है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
रायबरेली जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में गुरूबक्शगंज – मौरावां मार्ग पर जमीन पर कब्जे को लेकर दबंगों ने पूर्व प्रधान रामदास पासी की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।
हत्या की वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।
वारदात के बाद घटनास्थल पर खून ही खून फैला हुआ है। फॉरेंसिक जांच की जा रही है जिसके लिए कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया है।
writer – mainam iqbal