वक्फ संपत्ति संरक्षण विंग की ने मनाया शहीद दिवस- जरूरतमंदों लोगों में बांटी सामग्री….

Jaipur- वक़्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (इकाई) आग़ाज़ जन विकास परिषद की जानिब से शहीद दिवस बनाया गया इस अवसर पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर खराजे अकिदत पेश किया गया!

एवं शास्त्री नगर इलाक़े की सुन्दर नगर कच्ची बस्ती में जरूरतमंद लोगों एवं बच्चों के लिए हिमालय के साबुन,शम्पू,तेल,क्रीम व ज़रूरत का सामान तक्सीम किया गया!

इस मौके पर संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री जनाब रहीस अहमद कुरैशी,प्रदेश महामंत्री जनाब डॉं शब्बीर खान,प्रदेश कार्यालय मंत्री जनाब असलम खान,व कार्यकर्ता मौजूद रहे!

वहीं बेबी किट, तोहफे पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई

Share
Now