BJP MLA हरीश शाक्य पर दुष्कर्म के साथ कई गंभीर आरोप, सालों बाद दर्ज हुई FIR….

आपको बता दे की बदायूं जिले की बिल्सी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक हरीश शाक्य, बरेली के एक कारोबारी और दो अन्य लोगों के खिलाफ शनिवार को सिविल लाइंस थाने में सामूहिक दुष्कर्म और जमीन पर कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा, 13 अन्य व्यक्तियों पर भी जमीन कब्जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर की गई, जिसमें 12 दिसंबर को यह निर्देश दिया गया था कि 10 दिन के भीतर रिपोर्ट दर्ज की जाए। यह विवाद करीब दो साल पुराना है, जिसमें 20 बीघा जमीन पर कब्जा करने को लेकर मामला चल रहा था।

बता दे, पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी इस मामले को लेकर विधायक के पास बातचीत करने गई थी, जहां विधायक और दो अन्य लोगों ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।और वही पीड़ित ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विधायक उसकी 20 बीघा जमीन हड़पना चाहते हैं। 17 सितंबर 2024 को जब पीड़ित की मां और पत्नी विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचीं, तो वहां पर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले को सुनने के बाद न्यायाधीश लीलू चौधरी ने विधायक सहित 16 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया था।

आपको बता दे की सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और जमीन हड़पने का मामला दो साल पुराना है। पीड़ित का आरोप है कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की। विधायक ने 80 लाख रुपये में जमीन खरीदने की बात कही, लेकिन पैसे नहीं दिए। इसके बाद विधायक और उनके साथियों ने पीड़ित का उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़ित के चचेरे भाई को पुलिस ने पीटा, जिससे उसने आत्महत्या कर ली। और बता मृतक की पत्नी ने पीड़ित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और हत्या का आरोप लगाया। बरेली की एक फर्म ने पीड़ित की जमीन को सस्ते में खरीद लिया। पुलिस ने अब कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now