आगरा जिले के थाना एत्माद्दौला पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जो गोकशी में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने गोकशी की घटना में हिंदूवादी नेता संजय जाट और उसके कार्यकर्ताओं के मिले होने की बात कही है।
संजय जाट कार्यकर्ताओं के साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर से किया मुलाकात
जिसके बाद से हिंदूवादी नेता संजय जाट और उनके कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। संजय जाट ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव राव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि 29 मार्च को एत्माद्दौला क्षेत्र में आरोपियों द्वारा गोकशी की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस को बुलाकर घटना से अवगत कराया था। पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को इसमें गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने पूछताछ में उनका और उनके अन्य पदाधिकारियों का नाम लिया है। कहा है कि यह सभी हिंदूवादी कार्यकर्ता गोकशी के षड्यंत्र में शामिल थे।
ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग
संजय जाट का कहना है कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने हमेशा से ही गोकशी के खिलाफ आवाज उठाई है। कई बार गोकशी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करवाया है। लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। जिसके लिए एडिशनल कमिश्नर केशव राव को ज्ञापन सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग किया। जिससे समाज में जो हमारी और हमारे संगठन की छवि धूमिल हो रही है। उस पर लगाम लग सके। वहीं अगर 3 दिन के अंदर हमारी सुनवाई नहीं की गई, तो हम पुलिस से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।
वहीं गोकशी में गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, बृजेश भदौरिया, अजय और सौरभ शर्मा का नाम लिया गया है। आरोपियों ने बताया है कि उन्हें फंसाने के लिए इन हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने गोकशी की घटना को अंजाम दिलवाया था।