पश्चिम बंगाल संसद सत्र के दौरान दिल्ली जाएंगी ममता ..

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब जब कोरोना के मामले कम होने लगे हैं तब मैं अब संसद सत्र के दौरान दिल्ली जाऊंगी वहां कुछ नेताओं से मिलूंगी।

वहीं कथित चुनाव के बाद हुई हिंसा पर एनएचआरसी की रिपोर्ट को लेकर ममता बनर्जी ने  कहा कि अदालत में इसकी रिपोर्ट जमा करने के बजाय उन्होंने इसे लीक कर दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी अच्छी तरह जानते हैं कि यूपी में कानून का राज नहीं है।

हाथरस से लेकर उन्नाव तक कई घटनाएं हो चुकी हैं पत्रकारों को भी नहीं बख्शा। वे बंगाल को बदनाम करते हैं। सबसे ज्यादा हिंसा चुनाव  के पहले हुई थी।

Share
Now