संभल CO अनुज चौधरी के होली और जुमे के नमाज को लेकर दिए गए बयान के बाद पुरे देश में सियासी हलचल बढ़ गई ,उत्तरप्रदेश से शुरू हुई जुबानी जंग बिहार में भी पहुंच गई , जिसपर बयानों का दौर शुरू हो गया। हाल ही में, बिहार के भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ने होली के अवसर पर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और रंग लगाने पर बुरा नहीं मानना चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न की हैं।
नेताओं को सच में नपुंसक बना दो- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने अपने X पोस्ट में लिखा है, हिन्दू मुस्लिम के बीच जहर फैलाने वाले नेताओं का मेरे हिसाब से एक ही उपचार करना चाहिए । ऐसे नपुंसक नेताओं को सच में नपुंसक बना देना चाहिए या, उनकी जुबान की नसबंदी कर देनी चाहिए। ऐसे जनप्रतिनिधि न क्षेत्र, न जनता के लिए कुछ करते हैं सिर्फ जुबान से जहर उगल टीवी पर उछलते हैं।
