पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर, जयपुर पूर्व की बड़ी कार्यवाही-4 साल से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़ भारत / बाबू अंसारी

जयपुर 4 जुलाई, 2023 ज्ञानचन्द्र यादव, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त, जयपुर (पूर्व) ने बताया कि लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधी जिनकी पतारसी नही हो पा रही है। उनकी तलाश हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत कार्यवाही करते हुये अवनीश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के निर्देशन में जयप्रकाश पूनियां पु नि थानाधिकारी पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में अभियोग संख्या 351/2019 धारा 376,384,379 भादस व 66ई आईटी एक्ट पुलिस थाना ट्रांसपोर्टनगर जयपुर पूर्व में वांछित फरार अपराधी (298 दप्रस) स्थाई गिरफतारी वारंटी नरेश सिंह पुत्र घनश्याम सिंह उम्र 34 साल निवासी गांव पथैना पुलिस थाना भुसावर जिला भरतपुर को दिनांक 3/7/2023 को तलाश कर बाद अनुसंधान एवं पूछताछ प्रकरण हाजा एवं स्थाई गिर वारंट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

उक्त वांछित अपराधी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को तलाश थी। मुल्जिम नरेश सिंह को पुलिस अभिरक्षा लिया जाकर अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है।

Share
Now