सीतापुर: जिले के तंबौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को होली के बाद नहाने गए एक युवक की डूबने से हुई मौत के बाद गई थी. आज जब अंतिम संस्कार के लिए नदी के रास्ते शव ले जाया जा रहा था, तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे किशोरी समेत 3 लोगो की डूबकर मौत हो गई, वहीं अन्य कई लोग लापता हैं. हादसे की जानकारी लगते ही गांव में सन्नाटा पसरा है. स्थानीय लोग व गोताखोर लापता लोगों की नदी में लपाता लोगों की तलाश कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार होली के दिन रंग खेल कर नदी में स्नान कर रहे रतनगंज के बच्चों के साथ दिनेश (26) पुत्र नागेश्वर डूब गया था. जिसका शव मिलने के बाद रिश्तेदारों को सूचना दी गई थी. दिनेश के अंतिम संस्कार में शनिवार को पहुंचे रिश्तेदारों को बताया गया कि दिनेश का अंतिम संस्कार शारदा नदी के उस पार हो रहा है. इस पर नाव में सवार होकर 16 लोग नदी के उस पार जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर शारदा नदी में पलट गई. नाव के पलटते ही चीख पुकार मच गई.
स्थानीय लोग तुरंत नदी में कूदकर कर लोगों को निकालना शुरू किया. ग्राम रायपुर थाना खैरीघाट बहराइच निवासी रिश्तेदार संजय गुप्ता (32), खुशबू (30), रतनगंज निवासी कुमकुम (14) पानी से निकालकर सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, जबकि नदी से निकाले गए बहराइच के खैरीघाट ग्राम रायपुर निवासी बन्दना (32), उसका एक वर्षीय पुत्र सार्थक, कृष्णा (3) तथा खीरी जनपद के थाना खमरिया निवासी मोनू (18), ओमकार (20), बिधि (5), भानू (32) व लक्ष्मी देवी को सीएचसी भेजा गया, जिनका वहां इलाज चल रहा है.