महेश जीना को बनाया प्रत्याशी, आज भरा नामांकन….

उत्तराखंड में सल्ट उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना ने आज मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भर दिया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि इस मौके पर नामांकन स्थल भिकियासैंण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय, सल्ट चुनाव के प्रभारी सुरेश भट्ट, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। नामांकन के बाद अब स्याल्दे छ्यानी बगड़ में विशाल जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद से खाली है सीट
बता दें कि सल्ट सीट भाजपा के ही खाते में थी और यहां से सुरेंद्र सिंह जीना विधायक थे। बीते दिनों बीमारी के चलते उनके निधन के बाद से ये सीट खाली चल रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही होली के दिन सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा की। महेश जीना दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई हैं। जबकि कांग्रेस की गंगा पंचोली पूर्व में भी यहां से अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। 

सीओ सहित 70 पुलिसकर्मियों को किया तैनात
सल्ट विधानसभा उपचुनाव के नामांकन को लेकर तहसील भिकियासैंण में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। इसमें सीओ सहित 70 पुलिसकर्मी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण कार्यालय में चल रही है। स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं से निर्वाचन पार्टियों की रवानगी और मतगणना होनी है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक सीओ, दो एसओ, एक प्लाटून पीएसी, पांच एसआई, आठ महिला कांस्टेबल सहित 70 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 

उपचुनाव के लिए 151 मतदेय स्थल का चयन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के मद्देनजर मतदेय स्थलों-भवनों के सहायक मतदेय स्थल बनाने संबंधी संशोधन प्रस्ताव आयोग के अनुमोदन के लिए भेजा गया था। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संशोधन प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में अनुमोदन से पूर्व 136 मतदेय स्थल थे। 15 सहायक मतदेय स्थलों के अनुमोदन के बाद अब 151 मतदेय स्थल हो गये हैं। 

Share
Now