लता मंगेशकर की सेहत के लिए महायज्ञ, साधुओं ने किया ये जाप…..

भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर गायिका लता मंगेशकर 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती है। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हुई थी। 92 वर्षीय लता की उम्र और सेहत का ख्याल रखते हुए उन्हें आईसीयू में डॉक्टर्स की सख्त निगरानी के तहत रखा गया है. अयोध्या में साधुओं ने लता दी की अच्छी सेहत के लिए महामृत्युंजय जाप किया है।

लता मंगेशकर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अयोध्या में आचार्य पीठ तपस्वी छावनी में राजसूय महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य के संयोजन में सम्पन्न हुआ। लता दी की अच्छी सेहत के लिए महामृत्युंजय और संकटमोचन हनुमान के मंत्रों का जाप, वेद की रिचाओं के साथ संतों ने यज्ञशाला में आहुतियां डाली।

जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज ने इस दौरान कहा, हमने गायिका लता मंगेशकर के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ‘महामृत्युंजय जाप’ किया है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से उनसे मिलने का अनुरोध करूंगा।

Share
Now