महाराष्ट्र: शिवसेना UBT-NCP की हार, फहद अहमद ने EVM पर उठाए सवाल….

आपको बता दे की स्वरा भास्कर ने अपने पति फहद अहमद के चुनाव हारने पर ईवीएम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव में धांधली हुई है और ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पति फहद अहमद को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्हें लगता है कि चुनाव में धांधली हुई है और ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है उन्होंने आगे कहा है कि वे इस मामले की जांच की मांग करती हैं और चाहती हैं कि चुनाव आयोग इस मामले में कार्रवाई करे।

स्वरा ने क्या आरोप लगाया?

स्वरा भास्कर ने EVM पर सवाल खड़े करते हुए कहा- “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे।” वहीं, फहद ने कहा- “16वें राउंड के बाद और सभी राउंड में लगातार बढ़त के बाद 99% चार्ज हो चुकी ईवीएम मशीनें खोली गईं। साथ ही इसके बाद बीजेपी समर्थित एनसीपी (अजित पवार) की उम्मीदवार ने बढ़त बना ली। यह हेरफेर है। हम 16वें, 17वें, 18वें और 19वें राउंड की दोबारा गिनती की मांग करते हैं।”

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now